Buxar Top News: बिना मत विभाजन के ही आ गया परिणाम, बच गयी प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी ..
प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के ऊपर मुख्य आरोप यह लगा था नकि वह प्रखंड में केवल अपनी मनमानी करते हैं जो कि उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है साथ ही साथ उनके इस तरह के कृत्यों से विकास के कार्य भी बाधक हो रहे हैं.
- अविश्वास प्रस्ताव पक्ष में करने के लिए किया गया सघन जनसंपर्क.
- निर्धारित समयावधि में नहीं पहुंचे पंचायत समिति सदस्य तो पक्ष में आया परिणाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिना मत विभाजन के सदर प्रखंड की प्रमुख ममता देवी तथा उप प्रमुख विनय कुमार तिवारी के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया.
मत विभाजन के दौरान नहीं पहुंचे पंचायत समिति सदस्य:
मत विभाजन को लेकर निर्धारित समय से तकरीबन से एक घंटा विलंब तक भी कोई भी पंचायत समिति सदस्य वहां नहीं पहुंचा. जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और प्रमुख एवं उप प्रमुख की कुर्सी बरकरार रही.
मत विभाजन की अवधि बीतने पर एक-एक कार जुटने लगे सभी पंचायत समिति सदस्य:
मत विभाजन के निर्धारित समय अवधि के बीत जाने के बाद धीरे-धीरे कर सभी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भवन में जुटने जिनके साथ प्रमुख प्रतिनिधि मटरु राय तथा एवं उप प्रमुख विनय कुमार तिवारी ने पंचायत से जुड़ी अन्य योजनाओं तथा दूसरे विषयों पर चर्चा की । वह जीत की खुशी के इजहार के तौर पर मिठाइयां बांटने के साथ-साथ एक दूसरे को मालाएं पहनाकर बधाई भी दी. कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि समय से तकरीबन एक घंटे तक भी एक भी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भवन में नहीं पहुंचा जिसके बाद नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया.
परिणाम को अपने पक्ष में करने के लिए किया गया सघन जनसंपर्क:
सूत्रों की माने तो अविश्वास प्रस्ताव का परिणाम पहले से ही तय हो गया था जिसको लेकर प्रमुख एवं उप प्रमुख तथा उनके समर्थकों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया था. जिसका परिणाम आज अविश्वास मत के गिरने के रुप में आया. बता दें कि प्रमुख तथा उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले लोगों पंचायत समिति सदस्यों में रेणु देवी अहिरौली, पूनम देवी कमरपुर(दक्षिणी), पूनम कुमारी छोटका नुआंव, तारकेश्वर राय छोटका नुआंव (पश्चिमी), संजय शर्मा करहँसी, राजवंती देवी, पांडेय पट्टी, इंद्रावती देवी, दलसागर, कृष्ण कुमार सिंह नदांव, जय किशुन पासवान, बोगसा (दक्षिणी) शामिल थे. अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद मत विभाजन के लिए आज 11 बजे दिन का समय निर्धारित किया गया था.
प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख पर लगे थे तीन आरोप:
प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के ऊपर मुख्य आरोप यह लगा था नकि वह प्रखंड में केवल अपनी मनमानी करते हैं जो कि उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है साथ ही साथ उनके इस तरह के कृत्यों से विकास के कार्य भी बाधक हो रहे हैं. हालांकि इस बाबत प्रमुख प्रतिनिधि मटरू राय से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह के आरोप बेबुनियाद है.
Post a Comment