Header Ads

Buxar Top News: विशेष प्रशिक्षित पाँच हज़ार युवाओं की टीम आपदा के दौरान करेगी पीड़ित मानवता की सेवा.



बक्सर में रेडक्रॉस के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं . यही नहीं नेत्र ओपीडी, एवं और जाँच सुविधाएं बढ़ाए जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.  

- रेडक्रॉस द्वारा युवा वालंटियर्स की संख्या में किया जाएगा भारी इजाफा.
- प्रदेश से आए सदस्यों ने की समीक्षा, कहा- पहले से बेहतर है बक्सर रेडक्रॉस.

बक्सर टॉप न्यूज़,  प्रदेश से  बक्सर  पहुंचे  अधिकारियों ने रेडक्रॉस  के  बक्सर शाखा की समीक्षा की. उस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा के समय जनसेवा को सदैव तत्पर रहने वाला इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी आपदा से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर चुका है. वरीय पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल स्टेट चेयरमैन बीबी सिन्हा, वाइस चेयरमैन उदय शंकर सिंह, सहायक सचिव मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सदस्यों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की.


5 हज़ार युवाओं को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण, जरूरत पड़ने पर करेंगे मुसीबत में पड़े लोगों की सेवा:

इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी 5 हज़ार युवाओं को बतौर यूथ वोलेंटियर्स जोड़ेगी. इसके तहत यूथ क्लब पहले से ही बक्सर में बनकर तैयार हो गया है. अब उसके सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी. यूथ क्लब में जुड़े युवाओं को आपदा के दौरान लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों को भी प्रदान किया जाएगा, जिसके तहत वे किसी भी आपदा में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए मुस्तैदी से तत्पर रहेंगे. 

रेडक्रॉस के द्वारा शहरी प्राथमिक केंद्र को खोले जाने की होगी पहल: 

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बक्सर में रेडक्रॉस के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं . यही नहीं नेत्र ओपीडी, एवं और जाँच सुविधाएं बढ़ाए जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.  

रेडक्रॉस के कार्यों की वरीय पदाधिकारियों ने की सराहना: 

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों की तुलना में बक्सर रेडक्रॉस ने काफी प्रगति की है. एक ओर जहां रेडक्रॉस के भवन की अवस्था को सुधारा गया है. वही रक्त अधिकोष में भी रक्त की उपलब्धता एवं खपत बढ़ी है. इसके लिए उन्होंने बक्सर जिला के सभी सदस्यों को बधाई दी. इसके पूर्व रेडक्रॉस के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर एवं सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.

















No comments