Buxat Top News: ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक हुआ दुर्घटना का शिकार ..
युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले विश्वजीत भंडारी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि विश्वजीत दिल्ली से पूर्वा एक्सप्रेस साधारण श्रेणी के डिब्बे में बैठकर हावड़ा जा रहा था
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- पश्चिम बंगाल का रहने वाला है युवक.
- सदर अस्पताल में कराया गया इलाज हालत खतरे से बाहर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लाख चेतावनी दी जाए लेकिन रेल यात्री सुधरने का नाम नहीं लेते हैं. फलस्वरूप वे दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं. इसी क्रम में स्थानीय बक्सर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह डाउन पूर्वा एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले विश्वजीत भंडारी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि विश्वजीत दिल्ली से पूर्वा एक्सप्रेस साधारण श्रेणी के डिब्बे में बैठकर हावड़ा जा रहा था इसी दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन के कुछ पहले वह ट्रेन के गेट पर आकर बैठ गया. ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वह प्लेटफार्म की चपेट में आ गया जिससे उसका पैर बुरी तरह रगड़ खा गया. मौके पर मौजूद यात्रियों ने घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी सूचना मिलते हैं आरपीएफ के जवानों ने उसे राजकीय रेल पुलिस की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
Post a Comment