Header Ads

Buxar Top News: कांग्रेस ने प्रशासनिक कार्रवाई को बताया अत्याचार, जिलाधिकारी से मिलेंगी नेत्री प्रतिभा सिंह।



उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर को आवेदन के माध्यम से पीड़ितों की बात रखेगा एवं न्याय की गुहार लगाएगा. अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो आप लोग के सहयोग से हम सब मिलकर चरणबद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी.
विस्थापित लोगों के साथ खड़े कांग्रेसी नेता

- परिवहन सुविधा केंद्र बनाने के लिए प्रशासन ने हटाया था अतिक्रमण
- कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई आम बैठक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सोमवार को स्थानीय शिवपुरी मुहल्ले जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाए जाने के दौरान गरीबों की झोपड़ियों को हटाने के विरुद्ध बक्सर कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह के अध्यक्षता में एक आम बैठक की गई. इस बैठक में वहां के आम लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद यह माना गया कि इन गरीबों पर अत्याचार हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत करने के बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर को आवेदन के माध्यम से पीड़ितों की बात रखेगा एवं न्याय की गुहार लगाएगा. अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो आप लोग के सहयोग से हम सब मिलकर चरणबद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी. परंतु गरीबों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित लोगों में वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता रामजन्म सिंह यादव, बक्सर कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र ओझा, बैजनाथ सिंह, रामाश्रय सिंह, धीरेंद्र सिंह, वंश नारायण सिंह  सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे.
बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा परिवहन सुविधा केंद्र बनाए जाने के लिए उक्त स्थल पर अतिक्रमण को हटाया गया है. अतिक्रमण हटाए जाने के बाद से विभिन्न संगठनों के द्वारा विस्थापितों के पुनर्वास की मांग जिला प्रशासन से की जा रही है.

















No comments