Buxar Top News: यात्रियों की परेशानी के बीच रेलवे का नारा "रुकावट के लिए खेद है" ..
मामले को लेकर हमने बुकिंग सुपरवाइजर ए एच खान से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. हालांकि पूर्व में उन्होंने बताया था कि काम के दौरान थक जाने के कारण गर्मी चाय पानी पीने के लिए कुछ देर के लिए जाते हैं.
- धक्का-मुक्की में छूट गई यात्री की ट्रेन
- भीड़ भाड़ के कारण लोगों को हो रही थी भारी परेशानी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. दरअसल टिकट काउंटर पर लोगों की अत्यधिक भीड़ थी, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी सभी टिकट काउंटर संचालित नहीं हो रहे थे. नतीजतन लोग धक्का-मुक्की कर टिकट कटाने को विवश थे. डुमराँव जा रहे सतीश सिन्हा ने बताया कि टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर गए थे.लेकिन अत्याधिक भीड़ होने के कारण उनकी ट्रेन छूट गई.
टिकट काउंटर पर लगी भीड़ |
अक्सर रहता है यही नजारा:
नियमित रूप से पटना की यात्रा करने वाले सुशील कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर अक्सर यही नजारा रहता है. हालांकि उन्होंने मासिक टिकट बनवाया हुआ है लेकिन लोगों की परेशानियां अक्सर उनके सामने आती है.
काउंटर पर लिखा था रुकावट के लिए हे खेद:
बंद पड़े काउंटर पर "रुकावट के लिए खेद है" लिखा गया था हालांकि इस खेद व्यक्त करने से यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही थी मामले को लेकर हमने बुकिंग सुपरवाइजर ए एच खान से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. हालांकि पूर्व में उन्होंने बताया था कि काम के दौरान थक जाने के कारण गर्मी चाय पानी पीने के लिए कुछ देर के लिए जाते हैं.
बहरहाल, आज काउंटर क्यों बंद था यह तो नहीं ज्ञात हो सका. लेकिन यह बात तो पूरी तरह से साफ थी कि यात्रियों की सुविधा के प्रति रेलवे बिल्कुल उदासीन है.
Post a Comment