Header Ads

Buxar Top News: सदर विधायक ने सक्षम पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- खरीफ की खेती में नहीं हो किसानों को पटवन की परेशानी ..



उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी नहरों के अंतिम छोर तक हर हाल में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि खरीफ की खेती में कृषि को को पटवन के लिए जल निर्बाध रुप से मिलता रहे. 

पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा करते विधायक
- सोन नहर प्रमंडल एवं गंगा पंप नहर के कार्यपालक अभियंता को के साथ की बैठक किया निर्देशित.
- अभियंताओं ने भी कहा नहीं होने दी जाएगी पानी की कमी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तथा गंगा पंप नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ स्थानीय अतिथि गृह में एक बैठक की बैठक के दौरान उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी नहरों के अंतिम छोर तक हर हाल में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि खरीफ की खेती में कृषि को को पटवन के लिए जल निर्बाध रुप से मिलता रहे. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी सूरत में खेती के लिए पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. सदर विधायक ने कहा कि वह स्वयं  कृषक परिवार से आते हैं  तथा वह सदैव किसानों की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कृतसंकल्पित है तथा जिले का कोई भी किसान किसी भी प्रकार की समस्या सामने आने पर कभी भी उनसे संपर्क कर सकता है.

 दूसरी तरफ विधायक से वार्ता के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने भी सदर विधायक को आश्वस्त किया कि पटवन के लिए दोनों पदाधिकारी स्वयं सजग है उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के लिए पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी.

















No comments