Header Ads

Buxar Top News: ट्रक की चपेट में आकर छात्रा की दर्दनाक मौत




वह संत जोसेफ स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा थी वहां से लौटने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया हालांकि चालक भागने में सफल रहा.

- स्कूल से लौटने के दौरान ट्रक की चपेट में आई छात्रा.
- आक्रोशित हुए लोग, पुलिस ने किया ट्रक को जप्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में डुमराँव नगर के ईदगाह के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. घटना दिन के 3:00 बजे की बताई जा रही है. छात्रा की पहचान 15 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में हुई है. वह स्थानीय मुन्ना कुमार की पुत्री है.
 बताया जा रहा है कि वह संत जोसेफ स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा थी वहां से लौटने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया हालांकि चालक भागने में सफल रहा. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया.

















No comments