Header Ads

Buxar Top News: दो घंटों से महाजाम से कराह रहा है अम्बेडकर चौक, जाम से निपटने के लिए अनुमंडलाधिकारी ने कही ये बात ..



नगर के स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर चौक जाम का मुख्य केंद्र बिंदु बन गया है. यहां जाम लगने के कारण रेलवे स्टेशन रोड, बाजार समिति रोड, समाहरणालय रोड तथा मुख्य बाजार में जाने वाले रोड पर नियमित रूप से भीषण जाम लगा रहता है.

- भूख-प्यास से बिलबिला रहें  स्कूली बच्चे पैदल चलने को मजबूर हुए लोग.
- जाम में फंसे लोगों की छूटी ट्रेनें.
- एंबुलेंस एवं अन्य सरकारी वाहन भी फंसे रहे जाम में.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: ध्यान दें ! अगर आपको कोई जरूरी सफर तय करना है तो घर से घंटों  पहले निकले वरना आप महाजाम में के शिकार होकर अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो सकते हैं. नगर के स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर चौक जाम का मुख्य केंद्र बिंदु बन गया है. यहां जाम लगने के कारण रेलवे स्टेशन रोड, बाजार समिति रोड, समाहरणालय रोड तथा मुख्य बाजार में जाने वाले रोड पर नियमित रूप से भीषण जाम लगा रहता है. सोमवार को भी दोपहर तकरीबन 12:00 बजे बजे से शुरू होकर दिन के तकरीबन 2:30 बजे तक जाम की स्थिति विकराल बनी हुई है.

प्रतिदिन घंटों जाम में फंसी रहती हैं स्कूली बसें, बच्चों को होती है भारी परेशानी, ऑटो का किराया देकर भी पैदल सफर करते हैं यात्री:

पांच छह घंटे की पढ़ाई के बाद विद्यालय की छुट्टी होने पर बच्चों में व्याप्त खुशी तब काफ़ूर हो जाती है, जब स्कूली वाहन महाजाम में फंस जाता है एवं बच्चे भूख-प्यास से बिलबिलाते रहते हैं. ऑटो में चलने वाले लोग उचित भाड़ा देने के बाद भी पैदल सफर तय करने को मजबूर हो जाते हैं जब ऑटो हो महाजाम में फंस जाती है. ज्योति चौक एवं नहर मार्ग से होकर स्टेशन एवं कलेक्ट्रेट को जाने वाले मार्ग पर सरकारी वाहन एवं एंबुलेंस भी महाजाम में फंसकर अपना बहुमूल्य समय गंवाते नजर आते हैं.

सड़क के किनारे अतिक्रमण एवं बेतरतीब वाहन चालन है मुख्य कारण: 

बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा बार बार हटाए जाने के बावजूद अवैध कब्जा धारी दुकानदार फुटपाथ पर पुनः अतिक्रमण कर लेते हैं। जिसके कारण पैदल चलने वाले लोग सड़क पर चलने को मजबूर हो जाते हैं यही नहीं  फुटपाथ  के अतिक्रमण के कारण  लोग अपने वाहनों को  मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। रही सही कसर बेतरतीब ऑटो तथा ई-रिक्शा चालक पूरी कर देते हैं। सवारियों को उतारने चढ़ाने के के क्रम में उन्हें याद ही नहीं रहता कि वह सड़क पर चल रहे हैं। वे कहीं भी वाहन को खड़ा कर सवारियों को उतारने चढ़ाने का काम शुरू कर देते हैं। ऐसे में जाम लगना लाजमी है।

ट्रैफिक पुलिस नहीं है व्यवस्था, जाम से निकलने में एक दूसरे से उलझ जाते हैं लोग:

जिला प्रशासन जहां एक ओर अंबेडकर चौक पर आठ-आठ पुलिसकर्मियों की तैनाती की बात कहता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि आपको कभी कभार ही किसी पुलिसकर्मी के दर्शन यहां पर होते हैं. नतीजतन जाम की स्थिति विकराल बनी रहती है. लोग स्वयं जाम से से मुक्ति पाने के उपाय करते रहते हैं. कई बार तो लोगों में हिंसक झड़प भी हो जाती है. 

कहते हैं एसडीएम, जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शीघ्र निकाली जाएगी कोई तरकीब:

सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि जाम से निजात पाने के लिए स्कूल बसों के निकलने की अवधि बदली गई है. लेकिन दिन में 12:00 बजे के बाद एफसीआई से निकलने वाली ट्रकों एवं पुलिस बलों की कमी जाम का मुख्य वजह है.उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सड़क के किनारे बने खंभों को भी हटाना होगा तथा सड़क को चौड़ा कर जाम से मुक्ति के उपाय करने होंगे. इन सभी बिंदुओं को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता की जा रही है. शीघ्र ही लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने की पहल की जाएगी।

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए इंद्रकांत की रिपोर्ट।

















No comments