Buxar Top News: एटीएम बदलकर उड़ा लिए 40 हज़ार रुपए ..
एटीएम बदले जाने का एहसास उन्हें नहीं हुआ अगले दिन जब उन्होंने पुनः पैसो के निकासी की कोशिश की. पैसों की निकासी में असफल होने के बाद उन्होंने मामले को लेकर स्थानीय बैंक की शाखा में शिकायत दर्ज करायी.
- पैसे निकालने के दौरान मदद लेना पड़ा महंगा.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जासो गांव का रहने वाला है पीड़ित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एटीएम बदलकर 40 हज़ार रुपए निकाल लेने का मामला सामने आया है.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जासो गाँव के रहने वाले श्रीराम शुक्ल एटीएम से पैसों की निकासी करने आए हुए थे, इसी दौरान एटीएम में मदद देने के नाम पर एक युवक ने उनसे उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. हालांकि, एटीएम बदले जाने का एहसास उन्हें नहीं हुआ अगले दिन जब उन्होंने पुनः पैसो के निकासी की कोशिश की. पैसों की निकासी में असफल होने के बाद उन्होंने मामले को लेकर स्थानीय बैंक की शाखा में शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद प्रबंधक द्वारा तफ्तीश करने पर यह पाया गया कि उनका एटीएम कार्ड बदल दिया गया है. तथा एटीएम कार्ड के माध्यम से 40 हज़ार रुपए की खरीददारी की गई है. बाद में पीड़ित खाताधारक ने स्वम् के प्रयासों के द्वारा यह ज्ञात कर लिया कि खरीददारी स्थानीय शॉपिंग मॉल से की गई है। तत्पश्चात उन्होंने जिस मॉल से खरीददारी की गई है, उस मॉल से वीडियो फुटेज निकाल कर अपने आवेदन के साथ थाने में देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.
Post a Comment