Header Ads

Buxar Top News: माँ वनदेवी की पूजा के साथ पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प ..



भागदौड़ भरे इस जमाने में हम परंपरागत मान्यताओं को भूलते जा रहे हैं. जिसके कारण हमारे संस्कारों के साथ-साथ हमारे परिवेश को भी काफी क्षति हो रही है.


- सदर प्रखंड के पांडेय पट्टी गांव में आयोजित हुआ वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम.
- शामिल हुए खरवार बिरादरी के लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़,, बक्सर: श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन खरवार बंधुओं की परंपरागत मां वनदेवी की पूजा सदर प्रखंड के पांडेय पट्टी में आयोजित की गयी जिला स्तरीय पूजा में रोहतास, भोजपुर समेत विभिन्न स्थानों से खरवार बिरादरी के कई लोग उपस्थित हुए वन देवी की पूजा के माध्यम से एक खरवार बंधुओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा कहा कि समाज के सभी लोगों के बीच आपसी भाईचारा तथा बंधुत्व कायम रखना अति आवश्यक है. इस अवसर पर पांडेय पट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया भोला खरवार ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम एक सुंदर पर्यावरण का उपहार उन्हें प्रदान करें या हमारा नैतिक कर्तव्य है.।

भागदौड़ भरे इस जमाने में हम परंपरागत मान्यताओं को भूलते जा रहे हैं. जिसके कारण हमारे संस्कारों के साथ-साथ हमारे परिवेश को भी काफी क्षति हो रही है. वनों की अंधाधुंध कटाई एवं नए वृक्ष न लगाए जाने तथा कल कारखानों से निकलने वाले हुए के प्रदूषण के कारण देश की राजधानी दिल्ली समेत कई  प्रमुख शहरों में भी बेहद खराब हालात पैदा हो जा रहे हैं.

 मौके पर भगवान खरवार, श्याम जी खरवार, लक्ष्मी खरवार, नथुनी खरवार, अरुण खरवार, राजू खरवार, चंदन खरवार, राजेश खरवार, संतोष खरवार, राय केश्वर खरवार, अजय खरवार, प्रिंस खरवार, सोनू खरवार, लक्ष्मण, राहुल खरवार, विनोद खरवार, प्रीतम खरवार, रवि खरवार समेत खरवार समाज के कई बुद्धिजीवी मौजूद रहे.

















No comments