Buxar Top News: पूरी व्यवस्था के असफ़ल होने का नतीजा है मुजफ्फरपुर दुष्कर्म कांड - डॉ. दीपक राय।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामला सिर्फ पुरुषवादी वहशीपन का परिणाम नहीं बल्कि एक पूरी व्यवस्था के अश्लीलतायुक्त और असफल हो जाने का नतीजा है.
- उठाया गया सवाल, इस व्यवस्था में कैसे कोई जी सकता है?
- कांड को बताया, मूल्य विहीन राजनीति और लंपट समाज की संवेदनहीनता का परिचायक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को जनहित अभियान एवं एआईएसएफ छात्र संगठन के संयुक्त तत्वाधान में मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 बालिकाओं के साथ हुए बलात्कार को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च की अध्यक्षता जनहित अभियान के संयोजक संतोष कुमार यादव एवं सचिव गणेश कुमार ने की. यह मार्च किला मैदान से अंबेडकर चौक होते हुए बक्सर समाहरणालय गेट तक पहुंचा, जहां पर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारियों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की मौके पर मौजूद साहित्यकार डॉ. दीपक कुमार राय ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामला सिर्फ पुरुषवादी वहशीपन का परिणाम नहीं बल्कि एक पूरी व्यवस्था के अश्लीलतायुक्त और असफल हो जाने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि यह संस्थानिक बलात्कार है. जिसमें राज्य सरकार पूरी तरह शामिल है. उन्होंने कहा कि यह हिंसक और मूल्य विहीन राजनीति तथा लंपट समाज की संवेदनहीनता का परिचायक है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे कोई लगातार इतनी भ्रष्ट व्यवस्था को नकार कर जी सकता है.
मौके पर एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष विमल कुमार, अखिलेश यादव, पृथ्वीराज, नंदलाल, अशोक द्विवेदी, बबलू विद्रोही, विकास राय, धर्मपाल पासवान, ज्योतिष कुमार, विवेक कुशवाहा, क्षितिज केसरी, रवि सिन्हा, प्रेमकांत, अजीत, अमरेश संतोष यादव, ओमप्रकाश यादव के साथ साथ काफी संख्या में आम जनमानस की मौजूदगी रही.
Post a Comment