Header Ads

Buxar Top News:स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन, सम्मानित किए गए सफल प्रतिभागी।



उन्होंने बताया कि 15 से 31 जुलाई 2018 तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया गया था, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता प्रतिज्ञा की याद दिलाई और उसे पूरी निष्ठा से निभाने की अपील की.

- जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवारा
- प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में चलाई स्वच्छता की अलख.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जन शिक्षण संस्थान के द्वारा मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा 15 से 31 जुलाई  के समापन समारोह का आयोजन किया गया तत्पश्चात सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर ध्रुव जी सिंह ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध कवि कुमार नयन थे. सफल प्रतिभागियों में शपथ समारोह एवं रैली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी प्रिया एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सरिता कुमारी तथा सेनेटरी पैड पर जागरूकता एवं सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राजकुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अमृता कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सुमित्रा देवी, व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रतियोगिता राज्यसभा सांसद आदर्श ग्राम बलुआ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुगंधी कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकुमारी देवी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सूचि कुमारी तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रतियोगिता सपही में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशा देवी,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सानिया प्रवीण और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शगुफ्ता परवीन, वहीं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रतियोगिता चौसा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रेमा देवी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली रीना कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महेश्वरा खातून को सम्मानित किया गया.

 सभी को मुख्य अतिथि कुमार नयन संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर ध्रुव जी सिंह एवं संस्थान की कार्यकारी निदेशिका कुमारी मधु सिंह ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 से 31 जुलाई 2018 तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया गया था, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता प्रतिज्ञा की याद दिलाई और उसे पूरी निष्ठा से निभाने की अपील की. कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी रामदेव सिंह, लेखापाल अविनाश, अखिलेश कुमार, बेबी कुमारी, रीना सिंह, राजेश कुमार एवं सभी अनुदेशिका एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे.

















No comments