Header Ads

Buxar Top News: सुरक्षाकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, रेलवे ट्रैक पर मिले पैसे तथा कागजात लौटाने का कर रहा प्रयास ..



पांडेय पट्टी के रहने वाले यमुना कुमार सिंह सुबह में रेलवे के पटरियों के किनारे टहलने के लिए निकले थे. जैसे ही वह छोटका नुआंव समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे उन्होंने देखा कि एक बैग गिरा पड़ा है. जिससे कुछ बच्चे उलट-पुलट कर देख रहे थे.

- एफसीआई में कार्यरत है सुरक्षाकर्मी.
- सुबह टहलने के दौरान रेलवे ट्रैक पर मिला था बैग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एफसीआई गोदाम में बतौर सुरक्षा कर्मी कार्यरत पूर्व सैनिक यमुना कुमार सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक रेल यात्री को उसका सामान लौटाने की पहल की है.

पांडेय पट्टी के रहने वाले यमुना कुमार सिंह सुबह में रेलवे के पटरियों के किनारे टहलने के लिए निकले थे. जैसे ही वह छोटका नुआंव समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे उन्होंने देखा कि एक बैग गिरा पड़ा है. जिससे कुछ बच्चे उलट-पुलट कर देख रहे थे. उन्होंने तत्काल बैग को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी तलाशी शुरू की तो उसमें भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले रतन गुप्ता के पुत्र गौतम गुप्ता का पैन कार्ड आधार कार्ड कपड़े तथा 5 हज़ार रुपए नगद थे. बहुत तलाश करने के बाद भी जब उन्हें बैग के मालिक का मोबाइल नंबर नहीं मिला तो उन्होंने आधार कार्ड पर अंकित पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से यह सूचना प्रेषित कर बताया कि उनका सामान सुरक्षित है तथा वे जब चाहे तब उसे आकर ले सकते हैं.

यमुना कुमार सिंह के द्वारा किए गए इस कार्य के लोगों ने सराहना की उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है.

















No comments