Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता दिल्ली रवाना ..



राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 28 अगस्त और 29 अगस्त को मालवंकर हॉल नई दिल्ली में होने जा रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए बक्सर से 5 लोगो का प्रतिनिधिमंडल रवाना हो चुका है.

- 5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी.
- 28 एवं 29 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित है कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 28 अगस्त और 29 अगस्त को मालवंकर हॉल नई दिल्ली में होने जा रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए बक्सर से 5 लोगो का प्रतिनिधिमंडल रवाना हो चुका है. जिसमें प्रदेश महासचिव सह जिलाध्यक्ष विनोधर ओझा, प्रदेश सचिव डॉक्टर सुभाष चंद्र ओझा, कार्यसमिति सदस्य उदय शंकर ओझा, जिला उपाध्यक्ष मंजर हुसैन तथा जिला महासचिव हरीश चंद्र शर्मा शामिल हैं.

बक्सर से पांच लोगों को जिले का प्रतिनिधित्व दिए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है. जिसको लेकर सुनील मिश्र, विशेश्वर पांडेय, खुर्शीद, शिव नंदन ठाकुर, सोनू ओझा, धनजी ठाकुर, गगन पासवान तथा राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर तथा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है.


















No comments