Header Ads

Buxar Top News: आठ बहनों के एकलौते भाई की रक्षाबंधन के दिन कर दी गई हत्या ..



इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के रहने वाले भृगुनाथ मिश्रा का 15 वर्षीय पुत्र दुर्गेश मिश्र साईकिल से स्थानीय थाना क्षेत्र के भखवा गाँव के रहने वाले अपने मामा के यहां राखी पहुंचाने रविवार की सुबह 8:00 बजे घर से निकला था.

-माँ की राखी को मामा के यहां पहुंचाने गए किशोर की सड़क किनारे मिली लाश.
- आठ बहनों का इकलौता भाई था मृतक.गला दबाकर हत्या किए जाने के मिल रहे हैं संकेत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मामा के यहां राखी पहुंचाने गए एक किशोर का अपहरण हो गया तथा तकरीबन 30 घंटे के बाद उसकी लाश सड़क के किनारे स्थित नारा से बरामद की गई.

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के रहने वाले भृगुनाथ मिश्रा का 15 वर्षीय पुत्र दुर्गेश मिश्र साईकिल से स्थानीय थाना क्षेत्र के भखवा गाँव के रहने वाले अपने मामा के यहां राखी पहुंचाने रविवार की सुबह 8:00 बजे घर से निकला था. दिन में जब वह घर लौट कर वापस नहीं आया तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तथा मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके बाद सोमवार को दिन में तकरीबन 1:00 बजे इटाढ़ी बसुधर मार्ग से सटे नारा से उसकी लाश बरामद की गई.

आंखें निकली हुई थी बाहर ना तथा मुंह से आया हुआ था खून:

 बताया जा रहा है कि मृत किशोर की आंख बाहर निकली हुई थी तथा उसके नाक तथा मुंह से खून आया था. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसकी हत्या गला दबाकर की गई हो. परिजनों द्वारा मृतक की पहचान के जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

8 बहनों का इकलौता भाई था मृतक:
बताया जा रहा है कि मृतक किशोर अपने माता पिता की नवीं संतान था आठ पुत्रियों के बाद उसका जन्म हुआ था. किशोर के मृत्यु के बाद परिजनों के बीच हाहाकार मच गया है.


















No comments