Buxar Top News: प्रखंड नाजिर के कार्यालय में घुसकर मारपीट, मांगी रंगदारी, छीन लिए रुपये ..
उन्होंने बताया कि दोपहर तकरीबन 12:00 बजे मठिला गांव निवासी अजय कुमार सिंह अपने साथियों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा उन से रंगदारी की मांग की
- डुमराँव प्रखंड कार्यालय के नाज़ुक के साथ हुई मारपीट.
- डुमराँव थाने में दर्ज कराया गया है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव प्रखंड के नाजिर राजेश कुमार सोमवार को थाने में मामला दर्ज कराते हुए कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव के निवासी अजय कुमार सिंह समेत अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि दोपहर तकरीबन 12:00 बजे मठिला गांव निवासी अजय कुमार सिंह अपने साथियों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा उन से रंगदारी की मांग की. उन्होंने बताया है की आरोपी अजय कुमार सिंह ने इस दौरान उनके साथ जमकर गाली-गलौज की तथा उनका कॉलर पकड़कर देख लेने की धमकी भी दी. उन्होंने बताया है कि जाते-जाते अजय कुमार सिंह ने उनकी जेब से तीन हज़ार रुपये की राशि भी निकाल ली.
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि नाज़िर की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में मामला पूर्व के किसी आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
Post a Comment