Buxar Top News: भगवान की भक्ति से सुखमय जीवन व्यतीत कर सकता है मनुष्य - गंगापुत्र ।
शिव की उपासना से अपार ज्ञान की प्राप्ति होती है. जिससे मनुष्य ज्ञानी बन जाता है. वहीं परीक्षित को कथा सुनाते हुए सुखदेव महाराज कहते हैं. अगर धन की प्राप्ति करनी हो तो माया की देवी की उपासना करो जिसे अपार धन संपत्ति की वृद्धि होगी.
- चौसा प्रखंड के सोनपा में चल रही है चातुर्मास कथा.
- दूर दराज से आ रहे सैकड़ों श्रद्धालु.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा प्रखंड के सोनपा गांव में चतुर्मास कथा एवं श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन किया गया है. चतुर्मास कथा आयोजन के दौरान श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. कथा को सुनने के लिए क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं. कथा वाचक श्री श्री 1008 गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी स्वामी ने कथा के दौरान सुखदेव महाराज एवं राजा परीक्षित की की कथा भक्तों को सुनायी. सुखदेव स्वामी जी ने बताया कि ज्ञान प्राप्ति करना हो तो भक्त शिव की उपासना करें. शिव की उपासना से अपार ज्ञान की प्राप्ति होती है. जिससे मनुष्य ज्ञानी बन जाता है. वहीं परीक्षित को कथा सुनाते हुए सुखदेव महाराज कहते हैं. अगर धन की प्राप्ति करनी हो तो माया की देवी की उपासना करो जिसे अपार धन संपत्ति की वृद्धि होगी. कथा के दौरान स्वामी जी ने बताया कि सुखदेव महाराज कहते हैं, अगर सौंदर्य चाहिए तो गंधर्व की उपासना करनी चाहिए. जिससे मनुष्य अति सुंदर सुंदरी की प्राप्ति कर सकता है. अगर स्वस्थ शरीर चाहिए तो अश्वनी कुमार महाराज की उपासना करना चाहिए.
कथा के अंत में सुखदेव महाराज कहते हैं "देखो परीक्षित किसी प्रकार की कामना हो या नही हो , अकामः सर्व कामो वा, मोक्ष काम उदरधी, इन सबों के लिए भगवान की भक्ति करो. जिसे राम, कृष्ण, नारायण सब की प्राप्ति होगी और मनुष्य सुख मय जीवन व्यतीत करेगा. इस दौरान सुखदेव महाराज एवं राजा परीक्षित की कथा सुन भक्त धन्य हो गए कथा में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
Post a Comment