Buxar Top News: शौचालय निर्माण करा चुके लाभुकों को शीघ्र होगा अनुदान राशि का भुगतान..
मुख्य सचिव के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार विभिन्न प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार के लाभुकों की सभी लंबित सूची के अनुसार उन्हें शीघ्रातिशीघ्र अनुदान राशि का भुगतान सुनिश्चित कराएं.
- लंबित सूची के आधार पर भुगतान के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान.
- लंबित सूची के शीघ्र निपटान का दिया गया है निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोहिया स्वच्छता मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण करा चुके जिन लाभुकों को अभी तक अनुदान राशि प्राप्त नहीं हुई है, उनके लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार बक्सर में भी जल्द से जल्द बकाया अनुदान राशि का भुगतान लाभुकों को कर दिए जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है.
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्य सचिव के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार विभिन्न प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार के लाभुकों की सभी लंबित सूची के अनुसार उन्हें शीघ्रातिशीघ्र अनुदान राशि का भुगतान सुनिश्चित कराएं. सदर प्रखंड में भी लाभुकों को भुगतान किए जाने के कार्य में तेजी लाई गई है. उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि लगभग हर प्रखंड में 50 फीसद से अधिक लोगों द्वारा शौचालय का निर्माण एवं उपयोग किया जा रहा है, इसलिए अब अनुदान राशि के भुगतान के लिए किसी इंतजार की भी जरूरत नहीं है. प्रखंड के जिन पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य अधूरा है उन पंचायतों में भी विशेष अभियान चलाकर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही सदर प्रखंड समेत पूरे जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जाएगा.
Post a Comment