Header Ads

Buxar Top News: संदेहास्पद परिस्थितियों में सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट !



घटना बताई जा रही है उस वक्त उस सड़क पर भीड़ भाड़ होती है. ऐसे में किसी को इस बात की भनक न लगना अपने आप में आश्चर्य की बात है.

- अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध थाने में दिया आवेदन.
- पुलिस मान रही मामले को संदेहास्पद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की देर शाम अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पटना-बक्सर मुख्य मार्ग पर देखने को मिला महाराजा कोठी के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को हथियार दिखाकर दो लाख रुपये बैग लूट लिया तथा हथियार लहराते हुए भाग निकले. सीएसपी संचालक द्वारा लूट की घटना के बाद नया भोजपुर ओपी में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया गया है.

इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्रहमपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़की नैनीजोर गांव निवासी स्व. रामाशंकर तिवारी के पुत्र संजय कुमार तिवारी अपने गांव नैनीजोर में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है. बुधवार की शाम तकरीबन चार बजे पुराना भोजपुर की ओर से अपने गांव नैनीजोर जा रहा था. इसी बीच दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक करते हुए महाराजा कोठी के समीप हथियार दिखाकर बैग में रखे दो लाख रुपये लूटकर नौ दो ग्यारह हो गए.  

मामले में पीड़ित की गतिविधि पैदा कर रही संदेह: 

हालांकि पुलिस यह मान रही है कि सीपीएस संचालक द्वारा बताई जा रही लूट के बाद संदेह के घेरे में है. मामले में थानाध्यक्ष कुणाल सिंह ने बताया कि जिस वक्त घटना बताई जा रही है उस वक्त उस सड़क पर भीड़ भाड़ होती है. ऐसे में किसी को इस बात की भनक न लगना अपने आप में आश्चर्य की बात है. वहीं जब बुधवार को लूट की घटना हुई फिर बृहस्पतिवार को आवेदन देना एवं मामले में एक बार तीन लाख फिर 2 लाख रुपये की राशि लूट लिए जाने की बात बताना जैसे कई बिंदु ऐसे हैं जो मामले में संदेह पैदा करते हैं. हालांकि, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


















No comments