Header Ads

Buxar Top News: सांसद ने जाना विकास कार्यों का हाल, सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का दिया निर्देश ..



तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोगों से मिलकर सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के और  कार्यान्वित करने के लिए प्रयत्नशील है.

- जिले के विकास को गति देने के लिए प्रयत्नशील है सांसद
- सांसद ने की विकास योजनाओं की समीक्षा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोगों से मिलकर सरकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने के और  कार्यान्वित करने के लिए प्रयत्नशील है.

मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री श्री चौबे रामलीला मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी जी के नागरिक श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए जहां भाजपा सहित अन्य दलों के नेतागण एवं आम नागरिकों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद आदर्श सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत उनवास पंचायत (प्रखंड इटाढी) तथा दुधारचक- सोनवर्षा पंचायत (प्रखंड बक्सर )में भी मंत्री श्री चौबे ने सारे केंद्र एवं राज्य सरकार से संबंधित योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों से सारी जानकारी लेकर लंबित योजनाओं को अति शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिया.


















No comments