दुस्साहस: डीएसपी के सामने फोन कर बोला अपराधी, "गोली नहीं अब बम से उड़ा देंगे .."
घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने व्यवसायी के घर तथा दुकान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. हालांकि, इसी बीच तीन की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने रविवार की रात दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी, तथा आराम से चलते बने. घटना के बाद पुलिस अभी अपराधियों तक पहुंचने की रणनीति बना रही थी इसी बीच अपराधियों ने एक बार पुनः व्यवसायी को धमकी भरा फोन कर माहौल गर्म कर दिया
- कई व्यवसायियों के भी लिखाये नाम, कहा- वसूल कर दो दिनों में दो पैसे.
- गोली कांड के विरोध में बंद रहा गोला बाजार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीती रात डुमराँव के गोला बाजार रोड में गोलीबारी करने के बाद पुलिस अभी अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश में है जुटी हुई है, इसी बीच अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते दुकानदार को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. मजे की बात तो यह है कि यह सब तब हुआ जब पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए थे. उसी समय खुद को चंदन गुप्ता बताने वाले अपराधी ने ना सिर्फ दुकानदार को 2 दिनों के अंदर रंगदारी पहुंचाने अथवा ऐसा नहीं करने पर अब गोली से नहीं बल्कि अब बम से उड़ा देने की धमकी दी है. साथ ही साथ उसने पीड़ित व्यवसाई पप्पू कुमार को ही कुछ अन्य व्यवसायियों के नाम भी लिखवा दिए जिन से उसे पैसे वसूल कर 2 दिनों के अंदर दे देने को कहा गया है.
इस घटना के बाद से ना सिर्फ व्यवसायी दहशत में हो गए, बल्कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल का एक खौफनाक चेहरा सामने आया. बताया जा रहा है कि चंदन गुप्ता नामक अपराधी ने सितंबर माह में उक्त व्यवसाई को फोन कर 2 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी तथा नहीं देने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा था. घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने व्यवसायी के घर तथा दुकान की सुरक्षा बढ़ा दी थी. हालांकि, इसी बीच तीन की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने रविवार की रात दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी, तथा आराम से चलते बने. घटना के बाद पुलिस अभी अपराधियों तक पहुंचने की रणनीति बना रही थी इसी बीच अपराधियों ने एक बार पुनः व्यवसायी को धमकी भरा फोन कर माहौल गर्म कर दिया.
व्यवसायियों ने बंद रखी दुकान:
घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने सोमवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता से छुब्ध होकर प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए. हालांकि, दुकानदारों द्वारा दुकानें बंद कराए जाने के क्रम में आपस में ही झड़प की बात भी सामने आई थी, परंतु बाद में सभी दुकानदारों ने दुकान बंद कर अपना विरोध जताया.
मामले में डुमराँव के आरक्षी उपाधीक्षक के. के. सिंह ने बताया कि अपराधी ने जिस नंबर से फोन किया था, उसने तुरंत ही वह नंबर स्विच ऑफ कर दिया. जिसके कारण उसका सही लोकेशन नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जिनके आधार पर पुलिस शीघ्र ही अपराधी तक पहुंचने में सफल होगी.
Post a Comment