जो खरवार समाज की समस्या का निदान करेगा वही देश पर राज करेगा- सोनू खरवार
ऐसे में आगामी चुनाव से पूर्व अगर उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाएगा तो देशभर में पूरे खरवार जाति के लोग एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार करेंगे
- रामनारायण खरवार कल्याण समिति की बैठक का हुआ आयोजन.
- वक्ताओं ने कहा, प्रदेश व देश की सरकारों ने खरवार समाज को किया दरकिनार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को बाईपास रोड स्थित रामनारायण खरवार कल्याण समिति के जिला कार्यालय में जिला इकाई की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव सोनू खरवार ने की तथा मंच संचालन विनोद खरवार ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जो राजनीतिक दल खरवार जाति की समस्या का समाधान कराएगी आगामी लोकसभा चुनाव में पूरा खरवार समाज उसी पार्टी को समर्थन प्रदान करेगा.
रामनारायण खरवार कल्याण समिति के जिला सचिव सोनू खरवार ने बताया कि प्रदेश तथा देश की सरकार ने सदैव खरवार जाति की समस्या को दरकिनार किया है. ऐसे में आगामी चुनाव से पूर्व अगर उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जाएगा तो देशभर में पूरे खरवार जाति के लोग एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार करेंगे.
बैठक में प्रिंस खरवार, राहुल खरवार, प्रीतम खरवार, रवि खरवार, मुन्ना खरवार, छोटू खरवार, अजय खरवार, दीपू खरवार समेत खरवार समुदाय के कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment