न्यायालय की छुट्टियों के बीच दो न्यायिक पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण ..
हाल ही में उच्च न्यायालय ने दोनों अधिकारियों को अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नति दिया था. रविवार को न्यायालय खोलकर प्रभार सौंपने एवं नये पद का भार ग्रहण करने का आदेश निकाला गया है. आज छुट्टी के दिन दोनों न्यायिक पदाधिकारियों ने न्यायालय आकर अपनी नई ज़िम्मेदारी ग्रहण कर ली
- हाल में ही मिली थी दोनों अधिकारियों को प्रोन्नति
- रविवार को ही न्यायालय खोलकर पदभार ग्रहण करने का हाई कोर्ट ने दिया था निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: न्यायालय में छुट्टियों के बीच सोमवार को दो न्यायिक पदाधिकारियों ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत चौधरी ने आज अपर सत्र न्यायाधीश पंचम का प्रभार ग्रहण कर लिया. जबकि अवर न्यायाधीश प्रथम राकेश मिश्र ने आज अपर सत्र न्यायाधीश षष्टम का प्रभार ग्रहण कर लिया.
विदित हो कि हाल ही में उच्च न्यायालय ने दोनों अधिकारियों को अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नति दिया था. रविवार को न्यायालय खोलकर प्रभार सौंपने एवं नये पद का भार ग्रहण करने का आदेश निकाला गया है. आज छुट्टी के दिन दोनों न्यायिक पदाधिकारियों ने न्यायालय आकर अपनी नई ज़िम्मेदारी ग्रहण कर ली. सम्प्रति मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एव अवर न्यायाधीश प्रथम का न्यायालय रिक्त हो गया है, इसके प्रभारी के रूप में अपर न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय राजेश कुमार त्रिपाठी अगले आदेश तक रहेंगे.
Post a Comment