Header Ads

Buxar Top News: युवा कर रहे नई परंपरा की शुरुआत, सफाई अभियान के बाद लगातार आयोजित हो रही मां गंगा की भव्य महाआरती ..



सनातन संस्कृति में  अपना एक  अलग महत्व रखने वाली गंगा नदी  को लेकर बक्सर में युवाओं की इस पहल की खासा चर्चा हो रही है. साथ ही लोग उनके इस कार्य की प्रशंसा भी कर रहे हैं.

- सोमेश्वर स्थान में परिवर्तन एक पहल संस्था द्वारा आठवें रविवार भी आयोजित हुई भव्य महाआरती.
- सुबह रामरेखा घाट पर भी छात्र शक्ति के द्वारा जारी रहा सफाई अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवाओं के बीच सनातनी संस्कृति को बचाने को लेकर एक बिल्कुल नई परंपरा की शुरुआत बक्सर से हो गई है. कई वर्षों से बक्सर के विभिन्न घाटों पर चल रहे सफाई अभियान के अतिरिक्त अब युवाओं के पहल पर नियमित रूप से गंगा आरती का भी आयोजन किया जा रहा है.


रामरेखा घाट पर छात्र नेता सौरभ कुमार तिवारी तथा उनकी टीम छात्र शक्ति के द्वारा हर रविवार युवा पुकार मां गंगा किनारे के माध्यम से सफाई अभियान का क्रम अनवरत जारी है. आज 198 वें रविवार के अभियान में सौरभ तिवारी, पप्पू राय, फुचन ठाकुर, डब्लु कुमार, धनजी यादव, मनीष ठाकुर, श्याम जी केशरी, आदित्य ठाकुर, सोनु भारद्वाज, रवि सिंह, बलिराम केशरी, अरूण यादव, लारा चौबे, पवन राज, संतोष पांडे, कृष्णा दुबे, संदीप सिंह, रोहित कुमार, लाला बाबा समेत अन्य युवाओं ने भी श्रमदान किया.

दूसरी तरफ "परिवर्तन एक पहल" तथा "गंगा समग्र" के संयुक्त प्रयास से युवा समाजसेवी राघव पांडेय तथा विभिन्न समाजसेवी युवाओं की पहल से सोमेश्वर राजस्थान गायत्री घाट पर आठवें रविवार भी मां गंगा की भव्य आरती का आयोजन किया गया. आज के आयोजन में भारी संख्या में मां गंगा के भक्तों ने भाग लिया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. आयोजन को सफल बनाने में युवा समाजसेवी कमलेश पाल, सत्यम पांडेय, शशि रंजन कुमार, त्रिलोकी कुमार, सुनील चौबे, विनोद चौबे, मिट्ठू कुमार समेत कई लोगों की अहम भूमिका रही. साथ ही साथ इस आयोजन में युवाओं के मार्गदर्शक के रुप में श्री भगवान चौबे, मनोज पांडेय तथा अन्य बुजुर्गों का भी खासा योगदान रहा.

सनातन संस्कृति में  अपना एक  अलग महत्व रखने वाली गंगा नदी  को लेकर बक्सर में युवाओं की इस पहल की खासा चर्चा हो रही है. साथ ही लोग उनके इस कार्य की प्रशंसा भी कर रहे हैं.

















No comments