Header Ads

Buxar Top News: आचार्य शिवपूजन सहाय की जयंती पर "अँखुआ" के साथ भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त करने का संकल्प ..



इस दौरान भोजपुरी भाषा की दशा एवं दिशा विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ. विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महंत राजा रामशरण दास जी महाराज ने की

- आचार्य शिवपूजन सहाय की जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

- समाज सेवी लोकगीत गायक एवं प्रबुद्धजन हुए शामिल

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर: सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष दुबे के संयोजन में "अँखुआ" के बैनर तले नई बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में आचार्य शिवपूजन सहाय की जयंती मनाई गई. इस दौरान मुख्य अतिथि महंत राजाराम शरण दास जी महाराज, भोजपुरी गायक अशोक मिश्रा और राम बिहारी सिंह ने आचार्य शिवपूजन सहाय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान भोजपुरी भाषा की दशा एवं दिशा विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ. विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महंत राजा रामशरण दास जी महाराज ने की.

सभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी लोकगीत गायक विनय मिश्रा ने भोजपुरी में व्याप्त अश्लीलता पर प्रहार किया वहीं शिक्षक अखिलेश पांडेय ने आचार्य शिवपूजन सहाय के जीवन वृत पर विस्तृत प्रकाश डाला. युवा नेता रामजी सिंह और उमाशंकर मिश्रा ने आचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त करने के "अँखुआ" के सफर में साथ देने की बात कही. प्रतिष्ठित भोजपुरी गायक अशोक मिश्रा ने आचार्य के जन्मदिवस पर "अँखुआ" का वार्षिक विश्लेषण रखने का प्रस्ताव दिया.


 जयंती समारोह एवं संगोष्ठी में जितेंद्र कुमार, गुड्डू पाठक, अंकित ओझा, राज सिंह,  गौतम पाठक, वशिष्ठ चौबे आलोक देशपांडे, राजीव कुमार रंजन, नवीन तिवारी समेत कई लोग शामिल रहे.

धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष दूबे ने किया.

















No comments