Header Ads

Buxar Top News: प्लेटफार्म पर बैठ अपराध की योजना बनाते दो युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा ..



गुरुवार की देर शाम प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर संदिग्धावस्था में बैठे कुछ युवकों को देखा गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो वे भागने लगे.

- युवकों के अन्य साथी रहे भागने में सफल.
- आपत्तिजनक सामानों की भी हुई है बरामदगी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराध की योजना बनाते हुए दो युवकों को राजकीय रेल थाना पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के पास पुलिस ने आपत्तिजनक सामानों की भी बरामदगी की बात कही हैं.

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि गुरुवार की देर शाम प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर संदिग्धावस्था में बैठे कुछ युवकों को देखा गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो वे भागने लगे. ऐसे में पुलिसकर्मियों द्वारा खदेड़कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया. पकड़े गए युवकों के पास से लोहे का बना हुआ फाइटर एवं विभिन्न कंपनियों के 5 सिम कार्ड बरामद किए गए. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि तो वे अपराध की योजना बना रहे थे. हालांकि, पुलिस की तत्परता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया. पकड़े गए युवकों की पहचान कोईरपुरवा के रहने वाले शकील अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र राजू अंसारी एवं मुरार थाना क्षेत्र के गिरिधर बरांव के निवासी राम सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अजय यादव के रूप में हुई है.


















No comments