Buxar Top News: जेल में छापेमारी: मोबाइल, सिम तथा आपत्तिजनक सामान बरामद ..
बक्सर में 2 घंटे तक चला सघन जांच अभियान. इस संबंध में नगर थाना में कारा प्रशासन द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
- छुरी कैची भी बरामद दर्ज कराई गई प्राथमिकी
- पूरे राज्य भर में एक साथ चलाया गया जांच अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल में कैदियों के द्वारा आपत्तिजनक सामानों के इस्तेमाल की खबरें अक्सर सार्वजनिक होती रहती है कभी मोबाइल तो कभी गांजा जेल से मिलते रहते हैं. रविवार को कारा महानिरीक्षक पटना के निर्देशानुसार रविवार को जेल प्रशासन द्वारा केंद्रीय कारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कारा के विभिन्न वार्डों से आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी की गयी. कबीर आश्रम वार्ड के शौचालय से सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल तथा विश्वामित्र आश्रम वार्ड से दो चाकू, दो कैची एवं तुलसी आश्रम वार्ड से एक मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है. इस संबंध में नगर थाना में कारा प्रशासन द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मामले की जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोरा ने बताया के कारा महानिदेशक के निर्देशानुसार आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर राज्य भर में सभी जेलों मैं औचक जांच अभियान चलाया गया. बीएमपी एवं कारा पुलिस के साथ जेलर सतीश कुमार सिंह ने जांच अभियान में सक्रियता से जेल के कोने कोने की तलाशी ली. यह अभियान सुबह 12:10 से 2:35 तक चला. उन्होंने कहा कि जेल से आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी मामले में नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.
Post a Comment