Header Ads

Buxar Top News: पुलिस की मुखबिरी का संदेह होने पर युवक को मारी गोली ..



जिसमें गोली मारने वाला चितरंजन पल्सर से अकेले ही भागा वहीं तत्पश्चात दो उसके मित्र राजन राय तथा विक्की राय हीरो होंडा स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर बैठकर भागने लगे

- नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक.

- उत्तर प्रदेश के भरौली में शराब दुकान के सामने मार दी गोली.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/बलिया: आपसी रंजिश में नगर थाना क्षेत्र के गजाधर गंज मुहल्ले के रहने वाले एक युवक को उसके ही साथियों ने आपसी रंजिश में उत्तर प्रदेश ले जाकर गोली मार दी. घायल वाराणसी में इलाज रत है जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.



साथी को छटपटाता छोड़कर भाग खड़े हुए युवक:

घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र के भरौली भरौली गोलंबर चौराहे से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरकारी देसी और बीयर की दुकान के पास रात 1:00 बजे बिहार के बक्सर  जिले के दहिबर तथा वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के गजाधर गंज निवासी विकास पासवान, पिता- दीनानाथ पासवान, मंगलवार की रात अपने दोस्तों को साथ शराब पीने के लिए भरौली पहुंचा था। तभी आपस में विवाद होने के चलते चितरंजन राम पुत्र हरेंद्र राम से कहासुनी हुई. जिसके बाद चितरंजन ने विकास को गोली मार दी. गोली दाहिने सीने पर और जांघ में लगी जिसके बाद विकास जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। घायल स्थिति में विकास को देख सभी साथी फरार हो गए. जिसमें गोली मारने वाला चितरंजन पल्सर से अकेले ही भागा वहीं तत्पश्चात दो उसके मित्र राजन राय तथा विक्की राय हीरो होंडा स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर बैठकर भागने लगे. तब तक तक सेल्समैन ने तत्काल पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाहियों को सूचना दी. सिपाही उदय यादव और उनके साथ अविनाश चतुर्वेदी अपनी तत्परता दिखाते हुए उसे दौड़ा कर बक्सर के पास पकड़ लिया. जिसमें एक व्यक्ति का नाम राजन राय पुत्र द्वारिका राय और दूसरे का विक्की यादव पुत्र रंजीत यादव दोनों की उम्र लगभग 24 और 26 वर्ष है पुलिस ने दोनों की बाइक भी जप्त कर ली है.


विकास के बयान के बाद ही स्पष्ट होगी स्थिति: 

उधर, घायल को तत्काल नरही सीएससी पहुंचाया गया जिसे तत्काल इलाज कर बलिया के तथा फिर बलिया से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. जहां  युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर तत्काल नरही थानाध्यक्ष टीवी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. पकड़े गए युवकों से पूछताछ चल रही है. पकड़े हुए व्यक्तियों ने बताया चितरंजन ने विकास को गोली मारी है. हालांकि, घायल विकास का स्पष्ट बयान आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

शराब बरामदगी की सूचना के संदेह में मारी गई गोली: 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक  राजन कुमार के घर से कुछ दिनों पूर्व शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गई थी उसे यह संदेह है कि विकास ने हीं इसकी सूचना पुलिस को दी है.इसी संदेह के आधार पर संभवत: उसने विकास की हत्या करने की योजना बनाते हुए इस घटना को अंजाम दिया.




















No comments