Header Ads

Buxar Top News: न्यायिक पदाधिकारी की पत्नी को जान से मारने की धमकी ..



बैंक खाते संबंधित गोपनीय जानकारी को पूछ रहे व्यक्ति से कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. जिसके कारण दूसरी तरफ से जानकारी मांग रहा व्यक्ति भड़क उठा

- पूर्व में न्यायिक पदाधिकारी के पिता से हो चुकी है ठगी.

- मामले को लेकर दर्ज कराई गई है नगर थाने में प्राथमिकी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: न्याययिक पदाधिकारी की पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गयी है. यह धमकी उन्हें फ़ोन पर मिली है. 

मामले में मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय में बतौर अपर न्यायाधीश प्रथम की पत्नी को फोन कर उनसे खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए एटीएम तथा उनके बैंक खाते से संबंधित जानकारी मांगी. न्यायिक पदाधिकारी की पत्नी ने स्थिति को भांपते हुए बैंक खाते संबंधित गोपनीय जानकारी को पूछ रहे व्यक्ति से कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. जिसके कारण दूसरी तरफ से जानकारी मांग रहा व्यक्ति भड़क उठा तथा उसने ना सिर्फ न्यायिक पदाधिकारी की पत्नी से अभद्रता पूर्वक बात की बल्कि उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे दी. मामले को लेकर अवर न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार की पत्नी श्रीमती मंजू मिश्रा ने स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

बताते चलें कि न्यायिक पदाधिकारी के परिजन से ठगी करने की कोशिश करने का एक यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारी रही सुश्री कल्पना श्रीवास्तव के पिता से भी साइबर अपराधियों ने हजारों रुपए की राशि ठग ली थी. मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन तकरीबन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

बताते चले साइबर अपराधियों का आतंक इन दिनों बक्सर में आए दिनों देखने को मिल रहा है. हालांकि, इससे निपटने का कोई कारगर उपाय पुलिस को अभी तक नहीं मिला. पुलिस आवेदन लेकर साइबर सेल पटना भेज दे रही है. लेकिन, वहाँ से भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है. अब स्थिति यह है कि अपराधी बेखौफ साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देते हैं. और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.


इस तरह के अपराधी बैंक के खाताधारकों को फोन करते हैं. तथा स्वयं को बैंक का अधिकारी बताते हुए उनसे खाते से संबंधित गोपनीय जानकारियां प्राप्त कर लेते हैं तथा देखते ही देखते खाते से लाखों रुपए की निकासी कर लेते हैं.




















No comments