Buxar Top News: सामाजिकता का बढ़ता दायरा: फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सड़क पर मारपीट, कई घायल, नामजद प्राथमिकी दर्ज..
सोशल साइट्स पर शब्दों के तीर चलाते-चलाते मामले इतने बिगड़ जाए रहे हैं कि इसके इफेक्ट बाहर भी दिखने लग रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
- कोरान सराय थाना क्षेत्र का मामला
- प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोशल साइट्स अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर यहां मामूली बात को लेकर भी लोग एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं. सोशल साइट्स पर शब्दों के तीर चलाते-चलाते मामले इतने बिगड़ जाए रहे हैं कि इसके इफेक्ट बाहर भी दिखने लग रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें स्थानीय निवासी देश दीपक सिंह घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष रामजी सिंह की तरफ से भी कुछ लोग मामूली रुप से घायल हुए हैं. दोनों तरफ से मामला दर्ज कराते हुए कुल 5 लोगों को आरोपित बनाया गया है. जिसमें अभय कुमार सिंह, आलोक सिंह, प्रभाकर सिंह तथा दूसरे पक्ष से पारस यादव तथा एक अन्य को आरोपित बनाया गया है.
थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पूर्व में फेसबुक पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर नाराज चल रहा है कुछ लोग आपस में भिड़ गए जिसमें दो पक्षों के लोगों के घायल होने की बात सामने आई है साथ ही अभय कुमार सिंह एवं रामजी सिंह नामक व्यक्तियों द्वारा एक दूसरे के पक्षों के कुल 5 लोगों को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बहरहाल, सोशल साइट्स के इन साइड इफैक्ट्स पर एक बार हर व्यक्ति को सोचने की आवश्यकता है.
Post a Comment