Buxar Top News: पोषण मेला का हुआ उद्घाटन, बच्चों को कुपोषण से बचाने के उपायों की दी गयी जानकारी..
पोषण माह के तहत जीविका दीदियों द्वारा चयनित गांवों में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर रैलियों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने का लगातार प्रयास जारी है.
मेले का उद्घाटन करते अतिथि |
- स्थानीय एमपी हाई स्कूल में किया गया मेले का उद्घाटन.
- मौजूद रहे कई पदाधिकारी एवं जीविका से जुड़े लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए राष्ट्रीय पोषण एवं स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को जीविका द्वारा पोषण मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार द्वारा किया गया. मेले में बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा पोषणयुक्त आहार देने के साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया गया.
मेले में शामिल लोग |
इस दौरान बताया गया कि पोषण माह के तहत जीविका दीदियों द्वारा चयनित गांवों में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर रैलियों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने का लगातार प्रयास जारी है. जिससे बच्चों का शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास हो सके. इसके लिए उन्हें अपने बच्चों को संपूर्ण पोषणयुक्त आहार देने की जानकारी दी जा रही है. उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि जो हम घर में नित्य प्रतिदिन भोजन करते हैं उन्हीं में से बच्चों के लिए विशेष आहार चुनने की जरूरत है. इस अवसर पर आइसीडीएस के तहत नगर के एमपी उच्च विद्यालय में शनिवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया.
मेले में भ्रमण करते अधिकारी |
मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि समाज को कुपोषण से मुक्त करने के लिए सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत ग्राम सभा, जागरूकता रैली समेत विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. समूह एंव ग्राम संगठन की बैठकों में गर्भवती महिलाओं को समय पर पौष्टिक भोजन लेने के साथ ही आयरन की गोली नियमित रूप से लेने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही लोगों में स्वच्छता के तहत खुले में शौच से मुक्त कराने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है. जिले के हर प्रखंड में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. और लोगों को पोषण के साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मौके पर एमपी उच्च विद्यालय परिसर में स्टाल के माध्यम से पोषक आहार का जीवन्त प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी तथा कई पदाधिकारी एवं जीविका की हजारों दीदियां मौजूद रहीं.
Post a Comment