Header Ads

Buxar Top News: बिजली मजदूरों की हड़ताल आज से, हो सकती है परेशानी ..



हड़ताल पर जाने से बिजली की तकनीकी दिक्कतें सामने आने पर उनका निदान संभव नहीं हो सकेगा वहीं बकायेदारों का डिशकनेक्शन व रेवेन्यू वसूली का कार्य प्रभावित होगा. 

- कंपनी द्वारा शोषण किए जाने का है आरोप.

- अनिश्चितत कालीन है कर्मियों की हड़ताल.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी लिमिटेड में कार्यरत 194 मानव बल के सदस्यों ने बुधवार को अपने 3 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. गुरुवार को सुबह 6:00 बजे से सभी मानव बल कामकाज ठप कर देंगे. हड़ताल पर जाने से बिजली की तकनीकी दिक्कतें सामने आने पर उनका निदान संभव नहीं हो सकेगा वहीं बकायेदारों का डिशकनेक्शन व रेवेन्यू वसूली का कार्य प्रभावित होगा. उक्त निर्णय बुधवार को आयोजित बैठक में लिया गया.

 बैठक की अध्यक्षता मानव बल यूनियन के अध्यक्ष असलम इराकी ने की. बैठक में साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी लिमिटेड बालों की खासी संख्या थी. मौके पर अध्यक्ष इराकी ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय यूनियन के आह्वान पर लिया गया है.  उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा मानव बलों का शोषण बंद किया जाए. हमारे  उन्होने बताया किवेतन की 10 फीस दी राशि संवेदक हड़प लेते हैं. इस प्रक्रिया को अविलंब बंद किया जाए.  मांगों को मानव बलों ने जायज बताते हुए हड़ताल पर जाने के निर्णय का पुरजोर समर्थन किया. बैठक के समाप्ति के बाद विद्युत कर्मी मानव बल यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और कार्यपालक विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा. बैठक में विद्युत कर्मी अजय कुमार, लक्ष्मण कुमार, सिराज, मनोज कुमार, नागेंद्र कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, धीरज कुमार, मनोहर लाल शर्मा, जयंत कांत सिंह, संजय कुमार सिंह, सत्येंद्र यादव, भरत अवतार सैनी, रामप्रवेश चौधरी, अरविंद पासवान, रविंद्र कुमार, शीतल प्रसाद, शिवजी प्रसाद, गोरख, तुलसी कुमार, शिवम कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार यादव, मनीष कुमार, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे.




















No comments