Header Ads

Buxar Top News: 6 अक्टूबर से शुरू होगा डीएलएड द्वितीय वर्ष का पीसीपी प्रशिक्षण ..



शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के  आलोक में बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सूचना प्रेषित की गई है.

- शिक्षा विभाग के द्वारा सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा गया पत्र.
- अध्ययन केंद्रों पर दो सत्रों में संचालित होंगी कक्षाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 6 अक्टूबर से डी एल एड के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम की पीसीपी क्लासेस शुरू की जाएंगी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के आलोक में बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सूचना प्रेषित की गई है.

पूर्व निर्धारित अध्ययन केंद्र पर डी एल एड हेतु व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम(पीसीपी) आगामी 6 तारीख से निर्धारित तिथियों को ढाई-ढाई घंटे के दो सत्रों में संचालित होगा. वहीं प्रशिक्षु के विद्यालय पर शिक्षण अभ्यास (पीटी) चलाया जा रहा है.

व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम प्रशिक्षण कक्षाएं हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएंगी. प्रशिक्षण 15 दिवसों तक चलेंगा, जो आगामी 24 नवंबर तक होगा.




















No comments