Header Ads

Buxar Top News: किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वामदलों ने किया प्रतिरोध मार्च ..



वक्ताओं ने कहा कि किसान विरोधी यह सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बोझ तले दबी यह सरकार देश के अन्नदाताओं पर लाठियां गोलियां चलवा अपना फासीवादी चेहरा उजागर कर रही है.

- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रगतिशील लेखक संघ एप्सो तथा एआईएसएफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था कार्यक्रम.

- पूर्व सांसद तेजराज सिंह ने किया मार्च का नेतृत्व.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, प्रगतिशील लेखक संघ, ऐप्सो, एआईएसफ़ के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ एक प्रतिरोध मार्च गुरुवार की शाम  4 बजे किला मैदान से निकल कर भगत सिंह चौक होते हुए कुंवर सिंह चौक तक आकर समाप्त हुआ.मार्च का नेतृत्व पूर्व सांसद कॉमरेड तेजनारायण सिंह ने किया. ऐप्सो के राष्ट्रीय सचिव दीपक राय, पार्षद केदारनाथ सिंह, जिला सचिव ज्योतिश्वर सिंह, युवा नेता विमल सिंह, पृथ्वी, बबलू, गणेश, सुदर्शन शर्मा,सलाउद्दीन, प्रत्यूष, राम मुरारी, सहदेव सिंह इत्यादि लोग शामिल थे.

वक्ताओं ने कहा कि किसान विरोधी यह सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.
महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बोझ तले दबी यह सरकार देश के अन्नदाताओं पर लाठियां गोलियां चलवा अपना फासीवादी चेहरा उजागर कर रही है.




















No comments