Header Ads

Buxar Top News: नहरों में पानी तथा 18 घंटे बिजली की सुनिश्चित कराने की जिलाधिकारी से की गई मांग.



रामपुर राजवाहा, सोनपा रावाहा, नागपुर राजवाहा, खीरी लाइन अतरौना, चिलहर राजवाहा, डुमराँव राजवाहा तथा चमीला राजवाहा के अंतिम छोर तक तत्काल पानी पहुंचाने का अनुरोध किया.


- जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर कांग्रेसी नेताओं ने की मांग.

- कहा, नहरों में नहीं है पानी समस्या झेल रहे हैं किसान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पटवन को लेकर पानी की समस्या झेल रहे किसानों की तरफ से कांग्रेस नेता द्वय कामेश्वर पांडेय तथा इंजीनियर राम प्रसाद द्विवेदी ने जिला पदाधिकारी से मिलकर चौसा गंगा पंप नहर के रामपुर राजवाहा, सोनपा रावाहा, नागपुर राजवाहा, खीरी लाइन अतरौना, चिलहर राजवाहा, डुमराँव राजवाहा तथा चमीला राजवाहा के अंतिम छोर तक तत्काल पानी पहुंचाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो किसानों के खून पसीने की कमाई खत्म हो जाएगी. साथ ही चौसा एवं अन्य जगहों पर बिजली की आपूर्ति 18 घंटे सुनिश्चित कराने की मांग भी उन्होंने की है.




















No comments