Buxar Top News: मुर्दों के बीच छुपा कर रखी गई थी 10 लाख की शराब...
संभावना जताई जा रही है कि यह खेप आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए यहां छुपा कर रखी गई हुई थी.
- मुफसिल थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान से बरामद हुई शराब.
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान में छुपा कर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करने में सफलता पाई है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप एक कब्रिस्तान के अंदर तस्करों ने भारी मात्रा में शराब की खेप छिपाकर रखी थी. बरामद शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि, इस दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि शराब की बोतलों की कुल संख्या 10 हज़ार 5 सौ है. सभी क्रेजी रोमियो(180 एमएल, विदेशी शराब) की बोतलें हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह खेप आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए यहां छुपा कर रखी गई हुई थी.
Post a Comment