Header Ads

Buxar Top News: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पुलिस करेगी कार्य- एसपी।



साथ ही साइबर अपराध से निपटने के लिए लोगों के बीच जागरूकता के साथ साथ बैंकों के साथ भी चर्चा करते हुए  इस तरह के अपराध पर रोकथाम की  कोशिश की जाएगी.

- नव पदस्थापित एसपी ने गुरुवार को ग्रहण किया पदभार

- कहा, अपराध नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति बनाकर किया जाएगा कार्य.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के साथ पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि लूट, हत्या समेत बाइक चोरी तथा अन्य घटनाओं में पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी. एसपी ने बताया कि पूर्व के वर्षो में हुए अपराधिक वारदातों के आंकड़ों का अध्ययन करते हुए यह उन्होंने यह देखा कि हत्या, लूट और छिनैती के साथ-साथ वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. साथ ही साइबर अपराध के मामले में भी तेजी आई है. उन्होंने कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस के साथ अपराधियों पर रोकथाम के लिए बैठक रणनीति तय की जाएगी. साथ ही साइबर अपराध से निपटने के लिए लोगों के बीच जागरूकता के साथ साथ बैंकों के साथ भी चर्चा करते हुए  इस तरह के अपराध पर रोकथाम की  कोशिश की जाएगी. उन्होंने  जिले की जनता से आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है.




















No comments