Header Ads

Buxar Top News: लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य ..

साथ ही भक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामनाओं के साथ भगवान भास्कर की अराधना की. इस दौरान छठ माता के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा.

- पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है महापर्व.
- स्वास्थ्य शिविर लगा कर की गयी व्रतियों की सेवा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सुख समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ नगर समेत ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य श्रद्धालुओं ने दिया. नगर के गंगा घाटों समेत विभिन्न तालाबों में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु जुटे हुए थे. विधि-विधान पूर्वक श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. साथ ही भक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामनाओं के साथ भगवान भास्कर की अराधना की. इस दौरान छठ माता के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा.


विभिन्न छठ पूजा समितियों तथा समाजसेवियों द्वारा नि:शुल्क फल व दूध का वितरण किया गया.

नगर के रामरेखा घाट समेत कई घाटों पर भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.

छठ पर्व को लेकर गंगा घाट की ओर जाने वाले रास्तों की साज-सज्जा की गयी है. वहीं प्रशासन द्वारा विभिन्न मार्गों समेत नगर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, सोमेश्वर स्थान कुछ घाटों पर सुरक्षा इंतजाम नाकाफ़ी दिखे.




पूजा के दौरान रामरेखा घाट के समीप स्थित विवाह मंडप पर चढ़े  युवकों को प्रशासन द्वारा डांट-फटकार कर नीचे उतारा गया.

रेडक्रॉस द्वारा स्थानीय रामरेखा घाट समेत विभिन्न घाटों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा नगर के गोलाघाट के पास स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.मौके पर डॉ दिलशाद आलम साबित रोहतासवी, मेडिकल स्टाफ ममता कुमारी, हरेंद्र अज्ञेय, विजय, दीपक कुमार मौजूद रहे.


दूसरी तरफ एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार गंगा घाट में पेट्रोलिंग की जाती रही.

बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ कार्तिक छठ संपन्न हो जायेगा.
























No comments