Buxar Top News: कांग्रेस नेता सत्येंद्र ओझा ने दी छठ की शुभकामनाएं..
उन्होंने कहा है कि भगवान भास्कर की पूजा–आराधना से जुड़े ‘छठ पर्व’ से हमें साधना, सदाचरण, त्याग, तपस्या, अन्त:करण की पवित्रता और सर्वत्र स्वच्छता और निर्मलता बनाये रखने की सत्य प्रेरणा मिलती है
- आस्था और श्रद्धा के साथ त्योहार मनाने का किया अनुरोध.
- लोगों के मंगल की भगवान से की प्राथना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा ने जिले वासियों को छठ की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. उन्होंने कहा है कि भगवान भास्कर की पूजा–आराधना से जुड़े ‘छठ पर्व’ से हमें साधना, सदाचरण, त्याग, तपस्या, अन्त:करण की पवित्रता और सर्वत्र स्वच्छता और निर्मलता बनाये रखने की सत्य प्रेरणा मिलती है. उन्होंने लोक–आस्था के इस पावन पर्व एवं व्रत को पूरी भक्ति, निष्ठा और सद्भावनापूर्वक मनाये जाने का अनुरोध किया है. डॉ. ओझा ने ‘छठ पर्व’ के अवसर पर सभी जिलेवासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और आनंदमय जीवन की मंगल कामना की है.
Post a Comment