Buxar Top News: आस्था के साथ सामाजिक एकता का पर्व है छठ, मुस्लिम समुदाय के इस सहयोग के बिना है अधूरा ..
आस्था व विश्वास का महान पर्व छठ पूजा. जिसे पवित्रता का मुख्य व्रत माना जाता है. इस त्यौहार हमें भारतीय संस्कृति की गंगा जमुनी तहजीब की झलक मिलती है
- सामाजिक एकता बनाए रखने के लिए बनी हैं परम्परायें.
- वर्षों से समानता का संदेश देता है छठ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: त्योहार एवं मांगलिक कार्यो को हमारे मनीषियों ने समाज को जोड़ने का मुख्य आधार बनाया था. उसी परम्परा और रीति-रिवाज के आधार पर आज भी लोग पर्व-त्योहार मनाते हैं. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है आस्था व विश्वास का महान पर्व छठ पूजा. जिसे पवित्रता का मुख्य व्रत माना जाता है. इस त्यौहार हमें भारतीय संस्कृति की गंगा जमुनी तहजीब की झलक मिलती है. छठ के दौरान कोई कहीं भी रहे लौट कर अपने गाँव घर आने का प्रयास अवश्य करता है. आज छठ का पहला अर्घ्य दिया जाना है. इलाके के विभिन्न भागों में बज रहे छठ गीतों की पारंपरिक धुन से माहौल भक्तिमय बना है.
मुस्लिम समुदाय के हाथों निर्मित महावर है पूजन सामग्री:
भगवान भुवन भाष्कर की पूजा-अर्चना में लाल रंग के महावर को मुख्य पूजन सामग्री बताया जाता है. सुनकर ताज्जुब होगा कि रूई व लाल रंग से निर्मित महावर नगर के कुरैशी मुहल्ला में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा तैयार किया जाता है. यहीं नहीं, पिछले कई माह से रात-दिन एककर तैयार किए गए महावर पूरे जिले सहित पड़ोसी राज्यों में भी सप्लाई की जाती है. छठ व्रती पूजन सामग्रियों की खरीदारी में सबसे पहले महावर को ही प्राथमिकता देते हैं. कुरैशी मुहल्ला के मो.रियाज कुरैशी, मंसूरी कुरैशी, फैज, सकील कुरैशी, समीर, अमीन कुरैशी एवं सकीला खातून सहित कई लोगों ने बताया कि छठ पर्व का वर्षो से इंतजार रहता है. पिछले डेढ़-दो माह से महावर बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. सबसे बड़ी खुशी तो इस बात की रहती है कि समानता के इस पर्व में मुस्लिम समुदाय के हाथों तैयार महावर मुख्य पूजन सामग्री माना जाता है.
ऐसे पर्व-त्योहारों के माध्यम से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि सामाजिक सौहार्द्र व आपसी भाईचारा कायम करने में समुदाय के हर लोगों का सहयोग नितांत आवश्यक है.
Post a Comment