Header Ads

Buxar Top News: मानव सेवा, माधव सेवा: घायल व्यक्ति का इलाज कराने छठ का अनुष्ठान छोड़कर पहुँचे युवा ..

हालांकि, बक्सर के युवाओं ने मानवता का परिचय देते हुए उनकी घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ से उनकी खराब हालत देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. 

- सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे करहगर के व्यक्ति.
- गिट्टू व दिलीप के प्रयास से बची जान.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पर्व के दौरान हादसों का खतरा बढ़ जाता है. भीड़-भाड़ वाले माहौल में सावधानी ही बचाव है.  इसी क्रम में छठ पूजा के लिए करहगर से बक्सर आए एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. उनके साथ उनकी पत्नी भी थी.  हालांकि, बक्सर के युवाओं ने मानवता का परिचय देते हुए उनकी घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ से उनकी खराब हालत देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.

इस बाबत जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने बताया कि उन्हें उनके एक मित्र दिलीप कुमार का फोन आया कि इटाढ़ी के समीप एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है वह व्यक्ति अकेले हैं उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं. यह सुनते ही वह छठ के अनुष्ठान को बीच में छोड़कर ही मौके पर पहुँच गए जिसके बाद वहाँ पहुँचने पर देखा कि घायल व्यक्ति दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है और लगातार रक्त प्रवाह हो रहा था आपाधापी में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इटाढी से बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करा कर सदर अस्पताल बक्सर पहुँचाया गया. इमरजेंसी वार्ड में बताया गया कि इनका इलाज यहाँ संभव नहीं हैं. इन्हें ट्रामासेंटर ले जाया जाए तो आखिरकार स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर व्यवस्था के कारण विवश होकर उन्हें पुनः एम्बुलेंस दिलाकर वाराणसी रेफर किया. जाते वक्त बातचीत में पता चला कि वह करहगर(कोचस) निवासी गणेश प्रसाद हैं जो यहाँ किसी संबंधी के यहाँ छठपूजा के लिए आए थे.
























No comments