Buxar Top News: रोट्रेक्ट ने लगाया रक्त समूह जाँच शिविर ..
इस कैंप की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट को जब भी जरूरत हो तो इस तरह के आयोजनों के लिए उनका स्वागत विद्यालय में किया जाएगा
- चिकित्सक ने विस्तार से दी छात्राओं को रक्त समूह के बारे में जानकारी
- लाभान्वित हुई विद्यालय की छात्राएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा नगर के बालिका उच्च विद्यालय में रक्त समूह जाँच कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर दिलशाद आलम एवं समाजसेवी शाहबाज अख्तर ने किया. इस दौरान डॉक्टर दिलशाद ने बच्चियों को रक्त समूज के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को अपना रक्त समूह जानना चाहिए, ताकि आपातकालीन परिस्थिति में इसका लाभ लिया जा सके.मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापिका आशा पांडेय ने रोट्रेक्ट के द्वारा लगाए गए इस कैंप की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट को जब भी जरूरत हो तो इस तरह के आयोजनों के लिए उनका स्वागत विद्यालय में किया जाएगा.
मौके पर विजय कुमार, रोहित कुमार, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनूप कुमार, सचिव सागर वर्मा, रोटरी सचिव एसएम साहिल, सूरज गुप्ता, साहिल रजा तथा विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.
Post a Comment