Header Ads

सद्भावना और किसान दिवस के रूप में मनाया गया राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का जन्मदिन ..

नवम्बर का आ महीना बीत गया, लेकन अभी सरकार यह तय नहीं कर पायी कि धान क्रय कैसे और किन किसान संस्थाओं से खरीदी जायेगी


- नेताओं ने संगठन को मजबूत करने की जताई आवश्यकता.

- कहा किसानों की स्थिति पर संवेदनहीन सरकार को मिली करारी शिकस्त.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को स्थानीय नया बाजार स्थित राधा-कृष्ण हॉल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का 78 वां जन्मदिन  सद्भावना और किसान दिवस के रूप में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्र ओझा के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया. 

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य विनोधर ओझा उपस्थित थे. श्री ओझा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की भाजपा के हाथों में सद्भावना खत्म हो गयी है. किसान आत्महत्या करने और रैली करने को मजबूर है. सरकार और उसके मंत्रियों को किसानों की स्थिति के कुछ लेना-देना नहीं है. इसलिए वर्तमान चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभी तो यह झांकी है 2019 अभी बाकी है. 


वहीं जिला अध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्र ओझा ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री पवार ने खेती से भाग रहे किसानों को संबल प्रदान किया था और उनके उत्पादों के दाम दुगुने से अधिक कर दिया. आज किसानों को जो समर्थन मूल्य मिल रहा है वह पवार साहब की देन है.

मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंजर हुसैन ने कहा कि पवार साहब महागठबंधन के प्रबल समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय सोच की पार्टी है. यह धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के विरोध में सदैव खड़ी रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल संगठन को सशक्त करने की जरूरत है. 

शिवनन्दन ठाकुर ने कहा कि नवम्बर का आ महीना बीत गया, लेकन अभी सरकार यह तय नहीं कर पायी कि धान क्रय कैसे और किन किसान संस्थाओं से खरीदी जायेगी. यही सोचते जनवरी बीत जाता है और किसान अपना अनाज सेठ-साहुकारों को औने-पौने में बेच देते है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष पैदावार भी आधी हुई है. अनुदान की घोषणा हवा-हवाई है. किसान रो रहे है, पर सरकार सोई है.  प्रदेश कार्य समिति सदस्य उदय शंकर ओझा ने कहा कि संगठन को मजबूत कर ही पवार जी का जन्मदिन मनाना सार्थक होगा.

बैठक में नया बाजार के पूर्व वार्ड सदस्य अशोक प्रजापति, युवा नेता कमलेश चौधरी, वीरेन्द्र कुमार ओझा, मोनू जी, हरिशचन्द्र शर्मा, सद्दाम हुसैन, सेराजुद्दिन खान, सोनू ओझा, राजेश ओझा, दिलमणि ओझा, सुरेश सिंह, बिरेन्द्र साह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
























No comments