प्लास्टिक से पर्यावरण को है बड़ा खतरा, आयोजित हुई विचार गोष्ठी ..
विचार गोष्ठी में प्रमुखता से प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाली परेशानियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया. तत्पश्चात पॉलिथीन को ना कहने की शपथ ली गई
- पुनर्नवा संगठन के बैनर तले आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
- प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाली परेशानियों के संबंध में किया गया विचार-विमर्श.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेडक्रॉस भवन में बुधवार को पुनर्नवा संगठन के द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले खतरे को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में प्रमुखता से प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाली परेशानियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया.
तत्पश्चात पॉलिथीन को ना कहने की शपथ ली गई .मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के रुप में वरीय अधिवक्ता आनंद मोहन उपाध्याय, डॉ मनोज मिश्रा, कृषि वैज्ञानिक डॉ देवकरण, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे. वहीं उपस्थित अन्य लोगों में शिक्षक अखिलेश पांडेय ऋषिकेश त्रिपाठी, कांग्रेसी नेता राहुल आनंद समेत कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में सबने एक स्वर में पॉलिथीन को ना कहने की शपथ ली.
रोहित ओझा की रिपोर्ट.
Post a Comment