जिला स्तरीय युवा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरे जलवे, जिलाधिकारी ने दिलाया संकल्प ..
जिला पदाधिकारी ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए सुदूर क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवाओं की प्रतिभा को उजागर कर परिमार्जित करने का कार्य किया जाता है
- नृत्य गायन वादन में युवाओं ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन.
- जिलाधिकारी के हाथों आज किया जाएगा सम्मानित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2018 का उद्घाटन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री राघवेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विविध कलाओं में अनुमंडल स्तर से चयनित कलाकारों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए सुदूर क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवाओं की प्रतिभा को उजागर कर परिमार्जित करने का कार्य किया जाता है. जिला स्तर पर चयनित कलाकार इस वर्ष गया में आयोजित राज्यस्तरीय महोत्सव सह प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा.
इसके साथ ही 14 दिसंबर 2018 को से पूरे जिला में प्लास्टिक के थैले पर लगने वाले प्रतिबंध की जानकारी देते हुए कहा कि प्लास्टिक का थैला उपयोग ना करें इस संबंध में उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया. आज कुल आठ विधाओं में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं लोक नृत्य समूह में "रितय" एवं "मिली" ग्रुप डुमराँव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लघु नाटक में "जया भारती ग्रुप", बक्सर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया शास्त्रीय गायन में चंदन कुमार ने प्रथम, अवधेश कुमार यादव ने द्वितीय, जूली कुमारी, डुमराँव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लोक गीत एकल प्रतियोगिता में प्रियंवदा दुबे डुमराँव ने प्रथम चंदन कुमार, बक्सर ने द्वितीय रति कुमारी, डुमराँव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लोकगीत समूह में नेहा कुमार सिंह ग्रुप बक्सर ने प्रथम दीक्षा एवं ग्रुप डुमराँव ने द्वितीय, प्रिया राय ग्रुप डुमराँव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तबला एकल वादन में शुभम कुमार बक्सर में प्रथम शशिकांत बक्सर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. हारमोनियम एकल वादन में चंदन कुमार, बक्सर ने प्रथम शुभम कुमार, बक्सर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कत्थक नृत्य में शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को आज समारोह पूर्वक कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
Post a Comment