बिजली विभाग की लापरवाही से दुर्घटना का शिकार हुआ युवक, अभी भी वही है हालात ..
आपको बताते चलें कि नगर में आज कल बिजली के खंभों के पुराने तारों को हटाकर नया तार लगाने की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें एक-एक कर सभी मुहल्लों में तार बदला जाएगा.
- नगर के विभिन्न इलाकों में है एक जैसे हालात.
- लापरवाही बन सकती है मौत का कारण.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिजली विभाग लापरवाही की हद पार कर चुका है. नगर के विभिन्न इलाकों में विभाग द्वारा पोल गाड़ने के क्रम में सड़क के बीचों-बीच बिजली के खंभे रख दिए गए हैं. जिसकी वजह से बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं. नगर के कई मुहल्लों में एक जैसे हालात हैं.
ताज़ा मामले में मुसाफिर गंज काली मंदिर के समीप एक बाइक सवार इसकी चपेट में आने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है. उक्त युवक का नाम काशिफ अहम्मद पिता कादिर अहमद है. गुरुवार की रात्रि तकरीबन 8:45 बजे वह अपने घर लौट रहा था तभी सड़क के बीचोबीच रखे खम्भे की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस घटना के बावजूद भी बिजली विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही है.
शनिवार की शाम को भी कर्मी उसी स्थान पर बिजली का खंभा रखकर तथा अपनी कार्यावधि समाप्त कर जा चुके हैं. स्थानीय निवासी रोहित का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर अंधेरा पसरा रहता है, ऐसे में बीच रास्ते में बिजली का खंभा रखे जाने की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना के हो जाने की संभावना बनी हुई है.
आपको बताते चलें कि नगर में आज कल बिजली के खंभों के पुराने तारों को हटाकर नया तार लगाने की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें एक-एक कर सभी मुहल्लों में तार बदला जाएगा.
इसी क्रम में कर्मचारी 2 दिन पूर्व मुसाफिर गंज मोहल्ले में तार बदलकर अपने घर चले गए थे. तार बदलने का कार्य अवधि समाप्त होने के बाद वे अपने घर तो चले गए परंतु बिजली का खंबा बीच सड़क पर रख दिया थे. इसके बावजूद भी बिजली विभाग का लापरवाही बनी हुई है. अब देखना यह है कि कहीं यह लापरवाही किसी का काल बनकर सामने ना आए.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए रोहित ओझा की रिपोर्ट.
Post a Comment