आशा कर्मियों ने किया रेल चक्का जाम कहा, मांगे नहीं मानने पर बजा देंगे ईंट से ईंट ..
बक्सर रेलवे स्टेशन दर्जनों की संख्या में आशाकर्मियों ने करीब 20 मिनट तक पूर्ण रूपेण रेल चक्का जाम कर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जीआरपी आशाकर्मियों के कड़े तेवर को देखकर समझाने में जुटी रही
- रेल चक्का जाम से 20 मिनट तक रही अफरातफरी की स्थिति.
- 1 दिसंबर से हड़ताल पर हैं आशा कर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर बिहार राज्य आशा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आशाकर्मियों ने शुक्रवार को रेल लाइन पर उतरकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, रेलमार्ग जाम करते हुए हंगामा बरपाया. आशाकर्मियों के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के सामने पुलिस नतमस्तक रही. बक्सर रेलवे स्टेशन दर्जनों की संख्या में आशाकर्मियों ने करीब 20 मिनट तक पूर्ण रूपेण रेल चक्का जाम कर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जीआरपी आशाकर्मियों के कड़े तेवर को देखकर समझाने में जुटी रही, लेकिन आशा कर्मी करीब 11:30 बजे दिन में पुलिस के द्वारा काफी आरजू मिन्नत करने के बाद आशाकर्मी लाइन पर से हटे. जाम के कारण बीस मिनट तक रेल परिचालन ठहर गया था.
बता दें आशाकर्मी सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. आशाकर्मी 12 सूत्री मांगों को लेकर 01 दिसंबर से ही अनिश्चित कालीन हड़ताल पे डटे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी हाय-हाय, सीएम नीतीश कुमार होश में आओ, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हाय-हाय जैसे कई नारे लगाकर आशाकर्मी विरोध जता रहे थे. आशाकर्मियों ने कहा कि अगर सरकार मांगे नहीं मानी तो लोकसभा चुनाव में ईंट से ईंट बजा देंगे.
Post a Comment