नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ..
धरना पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई प्रकार के लाभ से वंचित रखा जा रहा है एवं उनको सुविधा मुहैया ना करा कर प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है
- विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल.
- कहा, मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा अनशन.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों ने बिहार प्रदेश सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले अध्यक्ष अजय चौबे के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता अजय चौबे ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर लिखित एवं मौखिक रुप से कर्मचारियों की समस्याओं से कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया गया था. इसके बावजूद कर्मचारियों के समस्या के निदान हेतु कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिससे बाध्य होकर बिहार प्रदेश सफाई कर्मचारी मजदूर संघ अनिश्चितकालीन धरना पर जाने का निर्णय लेते हुए नगर परिषद बक्सर के मुख्य द्वार पर एकत्रित हो धरना पर बैठ गए.
सफाई कर्मचारियों ने सरकार से निम्नलिखित मांगे पूरी करने की बात रखी है. जिसमे परिवारिक पेंशन देने, अनुकम्पा पर नियुक्ति करने,पी.एफ एकाउंट नंबर कर्मचारियों को उपलब्ध कराने, एवं कटौती की गई राशि अंशदान के साथ शीघ्र जमा करने, सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य हेतु बूट, दस्ताना वगैरह उपलब्ध कराना, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को शीतकालीन वर्दी दिए जाने, छठा वेतनमान से पेंशन का भुगतान किया जाए, पेंशन में चिकित्सा भत्ता की राशि जोड़ा जाए, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को बकाया राशि का भुगतान किया जाए, पूर्व कर्मी की आश्रित शिवकुमारी को नियमानुसार पेंशन का भुगतान किये जाने, दैनिक कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, नगर परिषद के रिक्त पदों पर कार्यरत सफाई कर्मियों का समायोजन किया जाने, कर्मचारियों का ए.सी.पी का लाभ दिया जाने, सफाई कर्मचारियों को बीमा का लाभ दिया जाने, सातवां वेतनमान के अनुसार नियमित कर्मियों का वेतन भुगतान एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन भुगतान किए जाने एवं अन्य मांगे मुख्य रूप से रखी गई हैं. जब तक सरकार इनकी मांगों को पूरी नहीं करती है तब तक सफाई कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
धरना पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई प्रकार के लाभ से वंचित रखा जा रहा है एवं उनको सुविधा मुहैया ना करा कर प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ऐसी मनमानी नहीं चलेगी. सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करे अन्यथा अनशन जारी रहेगा.
Post a Comment