संशोधित अवकाश तालिका हुई निर्गत ..
साथ ही मृत शिक्षकों के आश्रितों को चार लाख की अनुग्रह राशि, 12 साल की सेवा कर चुके नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोमोशन करने का आश्वासन डीईओ रामेश्वर प्रसाद सिंह ने दिया
- डीईओ से मिलकर नेताओ ने मुद्दों को ले की मांग.
- डीईओ से मिला आश्वासन, शीघ्र पूरी होंगी मांगे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष केडी सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय शिष्टमंडल डीईओ बक्सर से मिलकर संशोधित अवकाश तालिका निर्गत कराया गया. साथ ही मृत शिक्षकों के आश्रितों को चार लाख की अनुग्रह राशि, 12 साल की सेवा कर चुके नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोमोशन करने का आश्वासन डीईओ रामेश्वर प्रसाद सिंह ने दिया. वहीं अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का आश्वासन भी दिया. नियोजित शिक्षकों का तीन माह से लंबित वेतन की राशि आने के बाद यथाशीघ्र भुगतान करने का भरोसा दिया. शिष्टमंडल में संतोष कुमार सिंह, दीपक कुमार, अभय कुमार सिंह, बिनोद पांडेय, वीर बहादुर सिंह शामिल थे.
Post a Comment