लक्ष्य पूरा होने तक चलाई जाती रहेगी ग्राम परिवहन योजना - परिवहन मंत्री.
लाभुकों में अधिकांश में ऑटो को प्राथमिकता दी है. अतुल ऑटो के तरफ से आए प्रतिनिधि ने बताया कि किफायती तथा चालन में आसान होने के कारण लोगों के बीच व्यवसायिक उपयोग के लिए ऑटो ज्यादा प्रचलित है
- किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच बाँटे गए व्यावसायिक वाहन
- ऋण शिविर में लगे थे 2 पहिया तथा चार पहिया वाहन कंपनियों के स्टॉल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को वाहन वितरण तथा नए वाहनों के लिए ऋण शिविर का उद्घाटन परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला के हाथों स्थानीय किला मैदान में किया गया.कार्यक्रम में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल, अपर सचिव, उपसचिव, जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं परिवहन तथा विभाग के कर्मी तथा अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रथम फेज में चयनित 193 लाभुकों में से 68 लाभुकों को मौके पर वाहनों की चाभी मंत्री विधायक तथा विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा दिया गया.
कार्यक्रम में बोलते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के लिए इस योजना के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इस योजना को स्वीकृति दी. मंत्री ने बताया कि सरकार योजना के तहत एक लाख रुपये की अनुदान राशि लाभुकों को दे रही है. ऐसे में इस योजना का लाभ सभी को अवश्य लेना चाहिए. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि सभी पंचायतों में योजना से कम से कम 5 लोग अवश्य जुड़े. उन्होंने सभा से भी उसे भी अनुरोध किया कि योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लक्ष्य पूरा होने तक यह योजना चलाई जाती रहेगी. हालांकि, वर्तमान में 31 दिसंबर तक है योजना के फॉर्म जमा किए जाने हैं.
कार्यक्रम में आगे बोलते हुए विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पूरे बिहार में सबसे ज्यादा लाभुकों की संख्या बक्सर में ही है जिसका इस योजना को क्रियान्वित कराने में बक्सर नंबर एक पर है. उन्होंने योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस योजना में ग्राम पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन को सुगम बनाने हेतु वाहन परिचालन शुरु कराना है. जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभुकों को व्यावसायिक वाहनों की खरीद पर अधिकतम एक लाख रुपये तक का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जा रहा है.
जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने ने बताया कि जिले में ग्राम परिवहन योजना के तहत नियमित रूप से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 193 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. जिनमें 68 लाभुकों को वाहनों के सभी प्रदान की जा रही है. शेष अन्य आवेदकों के साथ कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं, हालांकि उन्हें भी शीघ्र ही वाहन की चाबियां प्रदान कर दी जाएगी. इसके पूर्व कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने परिवहन मंत्री विधायक समेत आगत अतिथियों को चाल तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया. कार्यक्रम में मंच संचालन साबित रोहतासवी ने किया, वहीं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप सचिव के द्वारा किया गया.
ऑटो रही लोगों की पहली पसंद:
68 लाभुकों में अधिकांश में ऑटो को प्राथमिकता दी है. अतुल ऑटो के तरफ से आए प्रतिनिधि ने बताया कि किफायती तथा चालन में आसान होने के कारण लोगों के बीच व्यवसायिक उपयोग के लिए ऑटो ज्यादा प्रचलित है.
वाहन कंपनियों द्वारा लगाए गए थे ऋण शिविर:
कार्यक्रम के दौरान किला मैदान में विभिन्न वाहन कंपनियों द्वारा ऋण शिविर लगाए गए थे. जिसमें उपभोक्ताओं को आसान किस्तों में वाहनों की उपलब्धता की जानकारी दी गयी. शिविर में ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के साथ साथ लग्जरी कार तथा दो पहिया वाहनों की कंपनियों के स्टॉल लगाए गए थे जहां विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे विभिन्न स्थानों पर ग्राहकों की अच्छी खासी संख्या देखी गई.
Post a Comment